वनप्लस 7 Vs 7T : डिस्प्ले, कैमरा से लेकर बैटरी तक, दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन में इतना है अंतर

 भारतीय बाजार में वनप्लस का नया स्मार्टफोन 7T लॉन्च हो चुका है। इसकी शुरुआती कीमत 37,999 रुपए है। इसे कंपनी का नया फ्लैगशिप मॉडल भी माना जा रहा है। वनप्लस 7T पहले से मौजूद वनप्लस 7 से काफी अलग है। कंपनी ने डिस्प्ले से लेकर कैमरा और बैटरी तक, कई हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन में बदलाव किए हैं। वनप्लस 7 की कीतम 32,999 रुपए है। इन दोनों स्मार्टफोन में शुरुआती कीमत में 5 हजार का अंतर है। इन दोनों स्मार्टफोन में क्या अंतर है, ग्राफिक्स के जरिए देखते हैं।


 


वनप्लस 7 की कीमत

















वैरिएंटकीमत
6GB रैम + 128GB स्टोरेज32,999 रुपए
8GB रैम + 256GB स्टोरेज

37,999 रुपए



वनप्लस 7T की कीमत

















वैरिएंटकीमत
8GB रैम + 128GB स्टोरेज37,999 रुपए
8GB रैम + 256GB स्टोरेज

39,999 रुपए



वनप्लस 7 के स्पेसिफिकेशन





























डिस्प्ले6.41-इंच, फुल HD+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर
रैम और मेमोरी6GB/8GB, 128GB/256GB
कैमरा48+5 मेगापिक्सल, 16 मेगापिक्सल
ओएसएंड्रॉइड 9 पाई
बैटरी3700mAh


वनप्लस 7T के स्पेसिफिकेशन

















































डिस्प्ले साइज6.55 इंच
डिस्प्ले टाइपफुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले, 1080x2400  पिक्सल
सिम टाइपडुअल नैनो सिम
ओएसऑक्सीजन ओएस10.0 बेस्ड एंड्रॉयड 10
प्रोसेसरऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ विद एंड्रिनो 640 जीपीयू
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी/256 जीबी (यूएफसी 3.0)
रियर कैमरा48MP(सोनी IMX586 सेंसर)+12MP+16MP(अल्ट्रा वाइड एंगल विद 117 डिग्री)
फ्रंट कैमरा16MP(सोनी IMX471 सेंसर)
कनेक्टिविटी4जी,  वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी
बैटरी3800 एमएएच सपोर्ट 30T फास्ट चार्जिंग