रेनो 2 सीरीज का कैमरा जूम 4 फोटोज में दिखा, आखिरी फोटो में ऑब्जेक्ट साफ नजर आया

चीनी कंपनी ओप्पो इन दिनों अपने ट्विटर हैंडल पर रेनो 2 सीरीज के स्मार्टफोन का प्रमोशन कर रही है। प्रमोशन खास तौर पर फोन के कैमरा जूम का किया जा रहा है। कंपनी भारत की अलग-अलग लोकेशन के फोटोज खींचकर शेयर कर रही है। इन फोटो को चार हिस्सों में लिया जाता है। यानी किसी ऑब्जेक्ट के नोर्मल मोड के साथ 20X जूम वाले फोटो खींचे जाते हैं।


फोन के ये फीचर्स हैं खास


रेनो 2 सीरीज में 8GB रैम और 4000mAh की बैटरी दी है। ये VOOC 3.0 फ्लैश चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फिन शार्क स्टाइल कैमरा है।


फोन के स्पेसिफिकेशन









































डिस्प्ले साइज6.55 इंच
डिस्प्ले टाइपफुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले, 1080x2400 रेजोल्यूशन
ओएसएंड्रॉयड 9 पाई विद कलरओएस 6.1
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 जी
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
रियर कैमरा48MP+13MP+8MP+2MP
फ्रंट कैमरा16MP
बैटरी4000mAh विद VOOC फ्लैश चार्ज 3.0 सपोर्ट