4 अक्टूबर तक ओपन सेल में उपलब्ध रियलमी XT, फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम से कभी भी खरीदें

 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला रियलमी का पहला फोन अब फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। 16 सितंबर को हुई पहली सेल के बाद यह दूसरा मौका है जब रियलमी  XT को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। यह फ्लिपकार्ट बिग बिलियम डे सेल और रियलमी फेस्टिव डे सेल, दोनों प्लेटफार्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। ग्राहक इसे 4 अक्टूबर तक किसी भी समय इन प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं।




कीमत और ऑफर्स और फोन के बेसिक स्पेसिफिकेशन


 

 



 



  • कंपनी ने रियलमी XT के तीन वैरिएंट लॉन्च किए हैं। तीनों वैरिएंट पर्ल ब्लू, पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम से खरीदा जा सकेगा।

  • सेस के दौरान रियलमी डॉट कॉम से खरीदरी करने पर फोन पर एक साल की एडिशनल वारंटी मिलेगी।

  • इसके अलावा ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई से पेमेंट करने पर 10% डिस्काउंट मिलेगा।





 













































डिस्प्ले साइज6.4 इंच
डिस्प्ले टाइपफुल एचडी प्लस, सुपर एमोलेड, 1080x2340 पिक्सल रेजोल्यूशन, वॉटरड्रॉप नॉच, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन
ओएसएंड्रॉयड 9 पाई विद कलरओएस 6
प्रोसेसरऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712
रैम4 जीबी/ 6 जीबी/ 8 जीबी
स्टोरेज64 जीबी/ 128 जीबी
रियर कैमरा64MP(सैमसंम ISOCELL ब्राइट GW1 सेंसर)+8MP(वाइड रेंज)+2MP(मैक्रो)+2MP(डेप्थ)
फ्रंट कैमरा16MP
कनेक्टिविटीयूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक
बैटरी4000 एमएएच विद 20W VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट