नया सत्र 1 जुलाई से हो शुरू, इसलिए यूजी की एडमिशन प्रक्रिया 48 और पीजी की 41 दिन में पूरी करने की तैयारी

आगामी सत्र 2020-21 की शुरुआत 1 जुलाई से हो, इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने एडमिशन प्रक्रिया 30 जून को हर हाल में खत्म करने का फैसला लिया है। ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया का पूरा शेड्यूल तैयार कर लिया है। इस बार अंडर ग्रेजुएशन (यूजी) की एडमिशन प्रक्रिया 48 और पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) की एडमिशन प्रक्रिया 41 दिन में पूरी करने की तैयारी है। यह गणना कार्यालयीन और अवकाश के दिनों को मिलाकर की गई है। यूजी कोर्स में अंतिम राउंड की एडमिशन प्रक्रिया 11 मई से शुरू होकर 27 जून को पूरी हो जाएगी। वहीं पीजी कोर्स की एडमिशन प्रक्रिया 21 मई से 30 जून चलेगी। इस शेड्यूल को उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने अप्रूव कर दिया है।


अब अभिभावक सभी जरूरी दस्तावेज तैयार कर लें
प्रदेश भर के कॉलेजों में एकेडमिक कैलेंडर का पालन नहीं होना एक बड़ी समस्या है। इसके लेट होने के पीछे हमेशा एक बड़ी वजह एडमिशन प्रक्रिया का लेट होना भी रहती है, लेकिन इस बार उच्च शिक्षा विभाग 1 जुलाई से नया सत्र शुरू करने की तैयारी में है। इसी के साथ कक्षा 12वीं में पढ़ रहे अभिभावकों पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी कि वे काउंसलिंग शुरू होने से पहले सभी जरूरी दस्तावेज बनवाकर रख लें। यदि दस्तावेजों में नाम, उपनाम आदि की समस्याएं हैं तो उसे समय पर दूर करा लें, ताकि छात्रों का कक्षा 12वीं का रिजल्ट आते ही वे बिना किसी रुकावट के एडमिशन प्रक्रिया शामिल हो सकें। वहीं विभाग को एडमिशन की तारीखें आगे न बढ़ाना पड़े,क्योंकि शेड्यूल में परिर्वतन होगा तो इसका असर एकेडमिक कैलेंडर पर पड़ेगा।


शेड्यूल- पहला चरण ऑनलाइन, फिर सेंट्रलाइज्ड सीएलसी






























ऑनलाइन पहले चरण में एडमिशन की प्रक्रियायूजी के लिएपीजी के लिए
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और कॉलेज, कोर्स की च्वाइस लॉक11 से 26 मई21 से 29 मई तक
आवेदन एवं दस्तावेजों का सत्यापन11 से 27 मई21 से 30 मई तक
सत्यापन कराने वाले छात्रों को सीट अलॉटमेंट29 मई2 जून तक
अलॉटेट कॉलेज में ऑनलाइन फीस जमा करना29 मई से 4 जून2 जून से 6 जून तक


                 













































सेंट्रलाइज्ड कॉलेज लेवल काउंसलिंग का पहला चरणयूजी के लिएपीजी के लिए
कॉलेजों में खाली सीट की जानकारी पोर्टल पर जारी होगी5 जून8 जून को
नए आवेदकों द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन5 से 10 जून8 से 14 जून
नए व पुराने आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन5 से 11 जून8 से 15 जून
कॉलेज, कोर्स की च्वाइस लॉक करना5 से 11 जून8 से 15 जून
कुल खाली पर पर अलॉटमेंट12 जून16 जून
कॉलेज द्वारा एडमिशन लिस्ट जारी करना12 जून16 जून
छात्र द्वारा संबंधित काॅलेज में जाकर फीस का भुगतान करना12 से 17 जून16 से 20 जून

      






























सेंट्रलाइज्ड कॉलेज लेवल काउंसलिंग का दूसरा चरण

यूजी के लिए


पीजी के लिए
कॉलेजों में खाली सीट की जानकारी पोर्टल पर जारी होगी18 जून22 जून को
नए आवेदकों द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन18 से 20 जून22 से 26 जून तक
कॉलेज द्वारा एडमिशन लिस्ट जारी करना23 जून27 जून
दस्तावेज व फीस ऑनलाइन जमाकर एडमिशन लेना होगा23 से 27 जून27 से 30 जून


आरक्षित वर्ग की खाली सीटें होंगी कन्वर्ट
इस बार का शेड्यूल इस तरह बनाया गया है कि कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) के दूसरे राउंड में छात्रों द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने और कोर्स लॉक करने के बाद कॉलेज एडमिशन लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद छात्र को सभी जरूरी दस्तावेज जमा कर ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी। आरक्षित वर्ग की सीटें खाली नहीं रहें, इसलिए पहले राउंड के बाद खाली बचने वाली आरक्षित वर्ग की सीटों को सीएलसी के दौरान अनारक्षित वर्ग में कन्वर्ट कर कुल खाली सीटों पर अलॉटमेंट जारी किया जाएगा।